
[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मामले को अधिक तूल न देते हुए सिर्फ इतना कहा कि रामगढ़ के कैंप डेली मार्केट में कोविड-19 जांच दल के साथ मारपीट की छोटी सी घटना हुई। इसे वहां पहुंची पुलिस टीम ने नियंत्रित कर लिया। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बाजार में आज कोविड-19 जांच नहीं हो सकी।
कैंप डेली मार्केट में कोविड 19 जांच के लिए गई चिकित्सा टीम के प्रमुख डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मार्केट में रैपिड एंटीजन जांच करने गई टीम पर महिला सब्जी विक्रेताओं के नेतृत्व में लाठी डंडे से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हमले के कारण टीम के सदस्यों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि उनके कागजात, टेस्ट किट और अन्य उपकरण के साथ टेबल और कुर्सी भी इन महिला सब्जी विक्रेताओं ने फेंक दी। उन्होंने स्वीकार किया कि जांच दल पर हमले और विरोध प्रदर्शन के चलते कोविड जांच दल को अपना शिविर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करना पड़ा।
चिकित्सा टीम के साथ मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट भोलाशंकर महतो ने बताया कि प्रशासन स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस की महामारी के बारे में आगाह करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जांच के महत्व के बारे में बताने के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि आने वाले समय में सहयोग मिल सके।
सब्जी विक्रेता रीता उरांव ने कहा, ‘कोरोना जांच के नाम पर दल अक्सर बाजार में आ जाता है और बाजार में आने का रास्ता बंद कर पूरे दिन दुकानदारों और किसानों का नमूना एकत्र करता है। इससे बिक्री प्रभावित होती है।’ पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है क्योंकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
[ad_2]
Source link